कांकेर : भैसासूर में बड़ी मात्रा में नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार के फेंके पर्चे

WhatsApp Channel Join Now
कांकेर : भैसासूर में बड़ी मात्रा में नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार के फेंके पर्चे


कांकेर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के सिकसोड थाना अंतर्गत नक्सल प्रभावित ग्राम भैसासूर में नक्सलियो ने आज रविवार को बड़ी मात्रा में पर्चे फेंककर आगामी विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की बात कही है। पर्चे में भाजपा और कांग्रेस के साथ ही वोट मांगने वालों अन्य नेताओं को भी कटघरे में खड़ा करने की कही गयी है। पुलिस ने मौके से नक्सली पर्चे जप्त कर लिए हैं।

अंतागढ़ एडिशनल एसपी खोमन सिन्हा ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, शनिवार 21 अक्टूबर को दो नक्सलियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया था, जिसके बौखलाहट में नक्सली कायराना हरकत को अंजाम देते हुए चुनाव बहिष्कार की बात कर रहे हैं। क्षेत्र में लगातार सर्चिंग अभियान जारी है।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश की पुलिस अलर्ट मोड पर है। नक्सली चुनावी माहौल को बिगाडऩे की फिराक में रहते हैं, चुनाव से पहले बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश नक्सली करते हैं। कांकेर जिले में 727 मतदान केंद्रों में 285 संवेदनशील मतदान केंद्र है। जिसमें अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक संवेदनशील मतदान केंद्र है, इस क्षेत्र के मतदान केंद्रों को सुरक्षा की दृष्टि से शिफ्ट किया जाता है, यहां तक मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से भी भेजा जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Share this story